
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत मेदवाड़ीह आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 पर 19 मार्च को आंगनबाड़ी सहायिका पद को लेकर चुनाव की गई। लेकिन ग्रामीणों ने चुनाव को लेकर व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार न करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के महज एक दिन पूर्व गांव के कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी गई। जबकि 50 प्रतशित से अधिक लोगों को इसकी कोई सूचना नहीं थी। यहां तक की विधवा उर्मिला देवी को भी सहायिका पद पर चुनाव की कोई सूचना नहीं मिली थी। वही इसे लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतापपुर को आवेदन दिया है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि या तो सहायिका पद पर विधवा को चयनित किया जाए अन्यथा चुनाव को रद्द करते हुए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करते हुए पुनः से चुनाव कराई जाए।