झारखण्ड/गुमला- गुमला-थाना कांड संख्या 08/24 का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुमला-एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि चार जनवरी को गुमला चेटर रोड़ निवासी विशेष आनंद पिता अशोक आनंद द्वारा गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा गया था कि आर्मी का बंदा बनकर अपने मोबाइल नंबर 7898603894 से कहा कि आर्मी कैंप के लिए 10 नग 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर लेने हैं एक नंबर आएगा जो आर्मी का मेजर जोरा सिंह के नाम पर पेमेंट के लिए आएगा बात कर लीजिएगा इसके बाद एक दूसरा वॉटस अप नंबर 7301399026 से वादी विशेष आनंद के वॉट्स एप नंबर 7561887484 पर बात हुई जिसमें कहा गया कि आर्मी का पेमेंट की प्रक्रिया यह है आप पैसे मेरे एकाउंट पर भेजे इसके लिए एक वॉर कोड भी दिया गया था उसपर 1 रूपया भेजने पर 2 रूपया वापस आ गया था चूंकि पहले ही कह दिया गया था कि जो पैसा आप भेजेंगे उसका दुगूना पैसा आ जाएगा विश्वास में लिया गया था और इसी तरह से वादी विशेष आनंद से एक लाख 47 हजार 300 रूपया ट्रांसफर किया गया और बाद में जब वादी ने उस नंबर पर सम्पर्क किया तो वह वॉट्स नंबर जिसपर ठगी कर चुका था वह बंद था।
इस ठगी की घटना को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी जिसमें विभिन्न धाराओं 406/420/34एवं 66 डी आई टी एक्ट लगाते हुए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक दशरथ कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक एवं आरक्षी तुलसी प्रसाद साहू ने मामले को लेकर छानबीन शुरू करते हुए आर्मी का बंदा बनकर बात करने वाले रकीब खान पिता रेशम खान ग्राम धुलवारा थाना कामा जिला जिंग राजस्थान निवासी को राजस्थान से गिरफ्तारी की गई वहीं इसके पास से ठगी करने के लिए उपयोग की एक मोबाइल सेट सहित एक आधार कार्ड जो दूसरे के नाम महाराष्ट्र निवासी का है एवं पैन कार्ड बरामद किया गया है। वहीं एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि इस ठगी करने वाले अन्य लोगों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।