
झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 का प्रथम चरण पर 43 सीटों पर मतदान संपन्न होते ही दूसरे चरण पर 20 नवंबर को मतदान होगा और झारखण्ड में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा एनडीए दम-खम लगा देगी। यहां बताते चलें कि प्रथम चरण में 13 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है और इस चरण में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर एवं सिसई जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है शांतिपूर्ण माहौल में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा ईवीएम मशीन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिस तरह से भारी उत्साह के साथ मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में वोट देने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल लंबी कतारें में चरणबद्ध तरीके से मत ईवीएम में कैद किए हैं सभी मतदाताओं को एवं मतदानकर्मियों सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुमला जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने सभी को आभार व्यक्त किया है।
यहां बताते चलें कि प्रथम चरण में गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा बनाम झामुमो के बीच सीधा मुकाबला होना तय था और चुनावी परिणाम जो 23 नवंबर को मतगणना के दिन नतीजे सामने आएंगे वह चौंकाने वाले होंगे।