गुमला -गुमला योग परिवार गुमला के बैठक मे लिये गये निर्णय के आलोक मे आज आयुष्य विभाग के जिला प्रभारी डा निर्मला सिन्हा, जिला खेल कुद पदाघिकारी मनोज कुमार एवम गुमला योग परिवार के अघ्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल के संयुक्त नेतृत्व मे बिरसा मुण्डा एग्रो पार्क से जशपुर रोड होते हुये गुमला शहर मे योग के संबंध मे आम जनता के बीच जागरूकता लाने हेतु प्रभात फेरी कार्यक्रम आयोजित किया गया
जुलूस मे शामिल लोगो द्वारा नारा लगाते हुये शहर का भ्रमण किया जा रहा था
करे योग, रहे निरोग नारा नही हकीकत है यही आज का नारा है
आयुष्य विभाग के जिला प्रभारी डा निर्मला सिन्हा ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि योग हमे शारिरिक रुप से स्वस्थ, मानसिक रुप सतर्क और अध्यात्मिक रुप से जागरुक रहने मे मदद करता है ।योग टेन्शन और डिप्रेशन को कम करने मे मदद करता है ।योग बच्चो के लिये भी लाभदायक है बच्चो के याददाश्त और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने मे मदद करता है योग आज का जरुरत है हमारी जानकारी मे गुमला योग परिवार बिगत क ई सालो से योग टीचर सजय साहु के देख रेख मे प्रतिदिन योग कार्यक्रम सचालित होता है
इस अवसर पर जिला खेल पदाघिकारी श्री मनोजकुमार ने अपने संबोधन मे सदेश देते हुये कहा कि 21जुन को हर साल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जाता है इस दिन पुरे देश मे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है कल गुमला मे भी सरकारी स्तर से योग शिविर आयोजित है योग का मानव जीवन मे बहुत महत्व है क्योंकि इसका सम्बन्ध मनुष्य के शरीर और मन को स्वस्थ रखने से सम्बघित है आप अगर प्रतिदिन योग करते है तो आप क इ रोगो से राहत पा सकते है योग अपने आप मे एक दबा है इसे गुमला के लोगो को अपनाना चाहिए योग परिवार इस सम्बन्ध मे एक अच्छा काम कर रहा है
योग परिवार के अघ्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल ने कहा कि कल अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह गुमला नगर भवन मे आयुष्य विभाग द्वारा सुबह 6 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया गया है जिसमे हम सभी सुबह एकत्रित होकर कार्यक्रम मे अपनी भागीदारी निभायेगे योग का महत्व प्राचीन काल से है योग दिवस समारोह आयोजित करने कि शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014मे हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी वर्ष 2015 से हर साल पुरे दुनियाभर मे योग दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है ,योग न केवल मानव मन और शरीर को स्वस्थ रखता है बाल्कि योग एक ऐसी पद्दति भी है जिसके विभिन्न रुप से हमारे शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग अलग तरीके से लाभ देता है ।
अन्त मे योग परिवार के कोषाध्यक्ष श्री शकर लाल जाजोदिया ने उपस्थित लोगो के प्रति अभार प्रकट करते हुये सभी को घन्यावाद ब्यक्त करते हैं |इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप भाग लेकर सहयोग करने मे मदत किया योगेन्द्र प्रसाद साहु, सन्तोष झा, सजय साहु, ब्रज मोहन सिह ,जयकान्त राय रतन कुमार, कृष्णा सोनी रणघीर वर्मा सुरेश शोहदा सानु बहादुर सुदामा बङा इक ,सतीस बङा इक शकर लाल जाजोदिया शिव कुमार लाल, अशोक आनन्द सरिता देबी, कान्ती देबी शशि किरण जयसवाल राबिन्दर कौर, भारती देबी रेणु साह राजलछमी आनन्द जय श्री बङा इक , प्रेमा देबी बीणा केरकेट्टा मनोज कुमार पाल इमराण अलि शुभम पटेल एवन अन्य खिलाङीगण आयुष्य विभाग के नितेश कुमार, विकास कुमार शर्मा नदनी देबी नीरा सिह शम्भु देबी के साथ अन्य क इ लोग कार्यक्रम मे भाग लिये