झारखण्ड/गुमला: जिला मुख्यालय के तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से जे एस सी ए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19प्लेट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. पूर्वाहन नौ बजे से आरंभ उद्घाटन मुकाबले में दुमका व चतरा ज़िले की टीम आमने -सामने होंगी। गुमला राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा हैं। एक फरवरी तक चलने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में दुमका, चतरा, गिरिडीह, गढ़वा, सरायकेला -खरसावां सहित अलग -अलग आयोजन स्थल मे टॉप की दो टीमें अपने सुपर डिवीज़न के मैच गुमला के मैदान में खेलेंगे। जे एस सी ए में गुमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय क्रिकेट मैचों के सफल संचालन को लेकर टी आर डी ओ राजेश झा, अंपायर रमेश कुमार व प्रशांत कुमार, स्कोरर शशिभूषण मिश्रा व एल ओ अवधेश कश्यप की प्रतिनियुक्ति की हैं। सुपर डिवीज़न के मुकाबले में अंपायर रूपेश कुमार व अरविन्द कुमार के साथ स्कोरर की भूमिका में बोकारो के दीपक रहेंगे। गिरिडीह में होने वाले पूल ए में लातेहार, जामताड़ा, पलामू व रामगढ़ की टीमें खेलेगी। वहीं दुमका-जामताड़ा के सयुंक्त मेजबानी में गोड्डा, साहेबगंज, कोडरमा, पाकुड़ व देवघर ज़िले की टीमें अपने मैच खेलेंगे। जबकि गुमला की टीम एलीट ग्रुप में जमशेदपुर, धनबाद, खूंटी व वेस्ट सिंहभूम के साथ खेलेंगी। गुमला का पहला मुकाबला 27जनवरी को रांची में धनबाद के साथ होगा। इधर बुधवार से शुरू होने वाले क्रिकेट आयोजन को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।