बजरंग दल, मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से बंगाल सरकार के विरुद्ध किया गया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया पुतला दहन

0
99

वक्फ कानून को लेकर बंगाल सरकार एक विशेष समुदाय को उकसाने पर लगी हुई हैः संतोष यादव
मुख्यमंत्री के इशारे पर हिंदू धर्मालंबियों पर अत्याचार सहन नहीं करेंगेः बजरंग दल

झारखण्ड/गुमला:भारत देश के बंगाल राज्य में हिन्दुओं के साथ हुई बर्बरता के विरोध में *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी* के तत्वाधान में आक्रोश प्रदर्शन रैली निकाला गया। ये आक्रोश प्रदर्शन हनुमान मंदिर बड़ाइक मुहल्ला से प्रारंभ हुआ और जशपुर रोड, मेन रोड होते हुए टावर चौक में समाप्त हुआ। टावर चौक में ममता बनर्जी का पुतला दहन हुआ।

*बजरंग दल जिला संयोजक संतोष यादव* ने कहा कि बंगाल में जिस तरह की घटना हिंदुओं के साथ हुई है और ममता बनर्जी का जिस तरह से बर्ताव हिंदुओं से के साथ कर रही है उससे ये साफ पता चल जाता है कि बंगाल को ममता बांग्ला देश और पाकिस्तान बनाने में लगी हुई है।
बंगाल में जिहादियों की सरकार है और ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति को पूरी तरह से अपना चुकी है।
जिस तरह जिहादियों के द्वारा हिंदुओं के घर पे निशान लगा कर सुनियोजित तरीके से हमला व पत्थर बाजी किया जा रहा है।महिलाओं का बलात्कार धर्म देख कर किया जा रहा है।

*विभाग संयोजक मुकेश सिंह* ने कहा जेहादी भीड़ बोलते है कि इस्लाम धर्म अपना लो तो तुमलोगो का घर और परिवार बच जाएगा। 6 महीने के बच्चे को उनकी मां के गोद से छीन कर आग में जेहादी भीड़ के द्वारा फेंक दिया गया। ऐसी बहुत सारी घटनाएं हुई है जो भयानक और दर्दनाक है। ये सारी घटना सिर्फ हिंदू के साथ ही क्यों हो रही है। हिंदुओं को उनके ही घर से पलायन करना पड़ रहा है।ममता बनर्जी ने जिस तरह से बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य में बसा के अपना वोट बैंक बनाया है ये साफ सिद्ध करता है कि उसको हिंदुओं से नफरत है।
घर हिंदू का जल रहा है और बैठक ममता ईमाम के साथ कर रही हैं।
पर ममता बनर्जी ये बात भूल गई है कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बंगाल के हिंदू भाई और बहनों के इस मुश्किल समय मे उनके साथ खड़ा हैं। अगर यही स्थिति बंगाल में बनी रही तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदुओं का कुंभ बुलाएगा।

*प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार* ने कहा ये सारी घटनाएं दर्शाती हैं कि बंगाल की सरकार अपने राज्य में पूरी तरह फेल है, पुलिस और प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से विफल है इसलिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल केंद्र सरकार और महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह करता है कि तुरंत बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त करे और राष्ट्रपति शासन लागू करें।
विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में सनातनी उपस्थित थे।
वि.हिं.प अध्यक्ष अजय सिंह राणा,विभाग संयोजक मुकेश सिंह,जिला संयोजक संतोष यादव,प्रचार प्रसार प्रमुख अमित कुमार,विभाग मंत्री केशव चंद्र साय,सेवा प्रमुख अमन कुमार राणा,जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह,सैल सिंह,अखाड़ा प्रमुख रविन्द्र सिंह,शुरक्षा प्रमुख शिवा गुप्ता,नगर संयोजक ब्रिज गोप,गौ रक्षा प्रमुख श्याम मंत्री,नगर उपाध्यक्ष प्रकाश भगत,नगर अध्यक्ष मनोज साहू,धर्मू गोप जी,नितेश कुमार सिंह,कुमार शानू,पूर्णकालिक भीखेश्वर नागमणि जी,दीपक कुमार,अशोक यादव,दीपू सिंह,चंदन कुमार,विकाश सिंह,पुष्पांग गोप शिवम् चौधरी,इत्यादि सभी सनातनी उपस्थित थे ।