केंद्रीय महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति के नेतृत्व में निकाला गया मंगलवारी जुलूस, रामभक्त हनुमान की जयकार से गूंजा शहर, गाजे-बाजे के साथ अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन

0
60
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; shaking: 0.05492901; highlight: true; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:8; brp_del_th:0.0012,0.0011; brp_del_sen:1.0000,1.0000; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2097152;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 38;

झारखण्ड/गुमला: केंद्रीय महावीर मंडल रामनवमी द्वारा गुमला में परंपरागत तरीके से मंगलवारी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर विभिन्न पूजा अखाड़ा के पूजा समिति भी मंगलवारी जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए जय श्री राम बजरंगबली की जय रामभक्त हनुमान की जयकार के साथ गाजे-बाजे के साथ सब्जी मार्केट महावीर मंदिर से महावीर चौक से जुलूस में शामिल होकर मेन रोड होते हुए देवी मंदिर से सिसई रोड़ से होकर जुलूस घाटों बगीचा स्थित हनुमानजी मंदिर में जाकर मंगलवारी जुलूस का समापन किया गया। रामनवमी के मंगलवारी जुलूस को लेकर गुमला पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही जुलूस वाले मार्ग पर ट्राफिक व्यवस्था को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था से आने-जाने वाले छोटे बड़े वाहनों का परिचालन कराया गया। यहां बताते चलें कि गुमला में धूमधाम से रामनवमी जुलूस निकाला जाता है और आज पहले मंगलवारी जुलूस के साथ ही अब अष्टमी को भी केंद्रीय महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति के नेतृत्व में जुलूस निकाला जाएगा एवं रामनवमी को श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में केंद्रीय महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति के झंडा पूजा अर्चना कर रामनवमी जुलूस भव्य तरीके से धार्मिक झांकियां निकाली जाती है इसके लिए विभिन्न पूजा अखाड़ा समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस मौके पर केंद्रीय महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार मिठ्ठू सहित रविंद्र सिंह एडवोकेट लालचंद अग्रवाल उज्जवल सिन्हा संजय गुप्ता संजय वर्मा बजरंग कुमार खैटू राम गुन्नू शर्मा श्यामा कांत मिश्रा द्वारिका मिश्रा सहित महावीर चौक पूजा समिति के साथ ही रामनवमी पूजा अखाड़ा के सभी अध्यक्ष सचिव एवं हनुमान भक्त के हजारों भक्तों की उपस्थिति मंगलवारी जुलूस में थी।