गुमला जिले के तीनों विधानसभा से भाजपा प्रत्याशियों का चेहरा सामने आते ही खेमें में मच गइ हलचल, होंगी कड़ी टक्कर

0
79

झारखण्ड/गुमला: गुमला जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर एवं सिसई सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दी है। इसके साथ ही चुनावी मैदान में उतरे तीन लोकसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल करने वाले लोकप्रिय पूर्व सांसद सुदर्शन भगत जहां गुमला विधानसभा सीट से तो वहीं 2024 में ही लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ें पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव को बिशुनपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है वहीं सिसई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नया चेहरा अरूण उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
‌‌ भाजपा केन्द्रीय कमेटी द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र से झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में नामों की घोषणा के साथ ही भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई है। यहां बताते चलें कि भाजपा से टिकट लेने के लिए अनेकों नाम सामने आए थे लेकिन अब तस्वीरें साफ कर दी गई है कि चुनावी मैदान में गुमला सहित बिशुनपुर सिसई से भाजपा के प्रत्याशी कौन होगा। यहां बताते चलें कि वर्तमान में तीनों विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक चमरा लिंडा भूषण तिर्की एवं सुसारण जिग्गा मुंडा हैं और अब भाजपा एवं झामुमो कांग्रेस गठबंधन में सीधी टक्कर होना निश्चित है। यहां बताते चलें कि तीनों विधानसभा क्षेत्र गुमला बिशुनपुर एवं सिसई अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है और यह सभी आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है ऐसे में भाजपा ने गुमला एवं बिशुनपुर सीट से जाना पहचाना नाम सामने लाएं है वहीं अरूण उरांव पूर्व आईपीएस अधिकारी को चुनावी मैदान में सिसई सीट से मौका मिला है और यह सीट काफी महत्वपूर्ण सीट अरूण उरांव के लिए मानी जाती है क्योंकि लंबे समय बाद राजनीतिक क्षेत्र में अरूण उरांव को चुनावी मैदान में होंगे और इनका कैरियर राजनीति में उनकी यदि जीत होगी तो एक दमदार नेता भाजपा को मिलेगा ऐसा महसूस लोगों को हो गया है। वहीं बताते चलें कि गुमला एवं बिशुनपुर सीट पर दो दिग्गज युगल नेताओं को अब विधानसभा चुनाव में भेज कर भाजपा ने बड़ी दांव लगाया है इनकी पकड़ और मजबूत बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर चले तो यदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दम-खम दिखाया तो भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव एवं सुदर्शन भगत की जीत होगी और यदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुदर्शन भगत के 15 साल के सांसद काल एवं राज्यसभा सांसद समीर उरांव के कार्यकाल में जो भी गिला शिकवा हो लिया तो गुमला एवं बिशुनपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव एवं सुदर्शन भगत को अपनी भी ताकत झोंकने की जरूरत आ सकती है। रही इस विधानसभा क्षेत्र की लोगों की लोग चुनावी मैदान में सुदर्शन भगत एवं समीर उरांव से उनके कार्यकाल में किया गया विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाते हुए सवाल दाग सकते हैं।