झारखण्ड/गुमला- सूचना भवन में गुमला- जिला प्रेस क्लब द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया इस मौके पर प्रेस क्लब गुमला के अश्विनी कुमार सहित दुर्जय पासवान, सुशील कुमार ने उपस्थित पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता को जगह दी गई है जो कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका तीन स्तंम्भ के साथ सर्वोच्च रूप से जूड़ा हुआ है आज के कठिन और जटिल दौर में भी निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए भले ही पत्रकारों को मेहनताना नहीं दिया जाता है फिर भी लोगों की दुःख और सुख से लेकर जनता की आवाज बुलंद करने के लिए कलम के सिपाही जंगलों से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों तक का भ्रमण करते हुए अंतिम व्यक्ति तक की आवाज अपने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित करने में तन-मन-धन से सेवा भाव में लगे हुए हैं समाचार एक आइना है और उसमें उन तस्वीरों और लोगों की आवाज समाज के सामने सरकार के सामने लाने का काम सिर्फ पत्रकारिता से जुड़े हुए पत्रकार लाने के लिए लालायित रहते हैं इसी का परिणाम है कि आज के दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकारों के उपर माफिया और असामाजिक तत्वों द्वारा हमला तक की जा रही है इसलिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सरकार से मांग की जाती है कि झारखंड राज्य में भी अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए आगे आए एवं पत्रकारिता से जुड़े असंगठित पत्रकारों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकारों के लिए भी योजनाओं का क्रियान्वयन हेतु कदम उठाए पत्रकारों के परिजनों को वे सारी सुविधाएं देने का सरकार काम करें जो एक विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका तीनों स्तंम्भ के लिए करते हैं चौथा स्तम्भ की श्रेणी को भी इस दायरे में लाकर उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो ऐसा लगे कि देश और दुनिया सहित लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले श्रमजीवियों के लिए भी सरकार को कोई चिंता है। इस मौके पर प्रेस क्लब के अश्विनी कुमार सहित दुर्जय पासवान, सुशील सिंह, किशोर जयसवाल,अनिल सागर सिंह, अंकित कुमार,जौली विश्वकर्मा, मोहम्मद आरिफ , दीपक कुमार काजू,दीपक गुप्ता नरेश जयसवाल, मोहम्मद अंजूम एवं पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति थी।