
झारखण्ड/गुमला -गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के जिलाध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई जिसमें सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बैठक में विभिन्न प्रखंडों से उपस्थित महिला पेंशनधारकों का अध्यक्ष द्वारा अभिनंदन करते हुए बताया गया कि मौजूदा दौर में महिलाएं पुरुषों के समतुल्य है। शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान हो सभी क्षेत्रों में महिलाएं अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। सचिव महावीर प्रसाद मिश्र के द्वारा बताया गया कि महिलाएं देवी स्वरुपा होतीं हैं, जिनका यथोचित सम्मान किया जाना चाहिए। बैठक में महिला पेंशनधारकों को दिये गये सम्मान से अभिभूत समाज की वरिष्ठ सदस्या मेझरेन मिंज के द्वारा समाज का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में कामडारा प्रखंड से उपस्थित चन्द्र मोहन बड़ाइक के द्वारा समाज की सदस्यता ग्रहण किया गया। सचिव के द्वारा त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि किसी भी संगठन को सशक्त रुप से चलाने में आर्थिक रुप से संबल होना अनिवार्य होता है, इस दृष्टि से उन्होंने समाज में अधिक से अधिक पेंशनधारकों को जोड़ने का आग्रह आगत सदस्यों से किया।
झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यकर्मियों एवं पेंशनधारियों को भविष्य में दिये जाने वाले स्वास्थ्य बीमा के सन्दर्भ में सदस्यों द्वारा जिज्ञासा व्यक्त किये जाने पर सचिव के द्वारा बताया गया कि इस आशय की अधिसूचना निर्गत होने के बाद हीं स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। बैठक के अंत में सिसई प्रखंड के पेंशनर हाबिल कुजूर के निधन पर एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।
बैठक में महेश प्रसाद गुप्ता,गौरी प्रसाद, रामचंद्र साहु, कोरोलिना एक्का, मेझरेन मिंज, मेलानी एक्का, सोसन
मिंज, लीलावती देवी, तारामणी एक्का, जितिया उरांव, प्रफुल्लित मिंज, सदाशिव नन्द, क्यामुद्धीन अली अंसारी, सुरेन्द्र खड़िया, अगस्तुस एक्का, मनोज बड़ाइक, प्रभाकर दास,भागी नाग, विश्वनाथ साहु, प्रताप सिंह तिग्गा, प्रभुदान मिंज, श्याम नंदन महतो, जगतपाल भगत तथा मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र “सुमन” उपस्थित थे।