झारखण्ड/गुमला- गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के अध्यक्ष तेजपाल राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा पेंशनर भवन के लिए पेंशनरों के हित में पंखा उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार जिले के सभी पेंशनरों को अपना अपना केवाईसी अद्दतन कर लेने का अनुरोध किया गया।बैठक में समाज की ओर से गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। पेंशनर भवन में पूर्वाह्न 11 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी प्रखंड़ों के पेंशनर भवन में झंडोत्तोलन करने की अपील प्रखंड के पेंशनरों से किया गया। साथ हीं समाज के सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सचिव महावीर प्रसाद मिश्र, गौरी प्रसाद, सुरेन्द्र खड़िया,जगतपाल भगत, प्रभाकर दास, बंधु साहु, सदाशिव नंद, चन्द्रनाथ प्रसाद, कालिदास उरांव, शांति प्रकाश केरकेट्टा, विश्वनाथ साहु,लीलमोहन साहु, पंचे उरांव, भागी नाग, अगस्तुस एक्का, संतु साहु, क्यामुद्धीन अंसारी, विपैत देवी,देवमनी देवी,तारामणि एक्का एवं मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र “सुमन” उपस्थित थे।