गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सनातन मंच के भव्य शोभा यात्रा किया जायेगा स्वागतः दामोदर कसेरा

0
178

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हो रहा है। जो भारतवर्ष के सभी सनातन हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए हर्ष का दिन है। इस दिन को समस्त देशवाशी दीपावली के रूप में मनाने की तैयारी में पुरे हर्षाेल्लास के साथ लगे हुए। इस दिन दीपों की रोशनी से पुरा देश जगमग रहे, इसकी तैयारी पुरा देश कर रहा है। देश के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसको लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। इस निमित गुमला में 21 जनवरी 2024 को दिन के 11 बजे से गुमला सनातन मंच के द्वारा, गुमला नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभा यात्रा लोहरदगा रोड सरकारी बस डिपो से निकलेगी। लोहरदगा रोड़ से होते हुए मेन रोड़, सिसई रोड़, डीएसपी रोड़, जशपुर रोड़ होते हुए बड़ा दुर्गा मंदिर रोड़ से राम मंदिर बड़ाइक मुहल्ला मे समापत होगा। इस शोभा यात्रा का स्वागत मेन रोड गुमला में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा फूलों से किया जायेगा। इस कार्य में चेम्बर के सभी पदाधिकारी शामिल होगे।