गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से की मुलाकात

0
130

गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से की मुलाकात

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला। मंगलवार को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा डीके जी की अगुवाई में गुमला के अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद पदाधिकारी श्री रवि जैन जी से मुलाकात की चेंबर अध्यक्ष दामोदर कसेरा के द्वारा नवनिर्वाचित चेंबर की जानकारी दिए जाने के बाद सदस्यों का परिचय कराया इसके बाद नगर से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा हुई चेंबर के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई, अध्यक्ष द्वारा नगर के कई वार्डों के जर्जर सड़कों के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें बनवाने की मांग की गई इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया के जैसे एक सड़क एसएस हाई स्कूल से डीएसपी रोड जाने वाले को बनाने का आदेश पारित कर दिया गया है इसी तरह सभी वार्डों में जो भी सड़कें मरम्मती या बनवाने के लायक हैं चेंबर द्वारा एक सूची उपलब्ध करा दिया जाए मैं प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर इसे ठीक कराने का आदेश पारित करवा दी है प्रतिनिधिमंडल में चेम्बर अध्यक्ष दामोदर कसेरा के साथ सचिन बबलू वर्मा उपाध्याय राजेश सिंह, अभिजीत जयसवाल, कोषाध्यक्ष मुनि लाल साहू, मीडिया प्रभारी मोहम्मद इम्तियाज, पूर्व अध्यक्ष हिमांशू केशरी, कार्यकारिणी के राहुल केशरी, गुरमीत सिंह, अमित मंत्री गोलू, संजीव मलानी, व पंकज खण्डेलवाल शामिल थे ।