झारखण्ड/गुमला – पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर में 1985 से मां काली पूजा सह सेवा समिति धूमधाम से मां काली पूजा करते हुए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है इस भव्य पंडाल में स्थापित मां काली की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए इस मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत पहुंचे हुए थे मौके पर समिति के शौर्य सोनी ने भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को अंग वस्त्र धारण करा स्वागत किया गया मौके पर पूर्व सांसद सह भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने समिति के पदाधिकारियों को काफी लंबे समय से पूजा पंडाल स्थापित करने एवं भव्य तरीके से भंडारा का आयोजन की तारीफ की इस मौके पर समिति के सचिव सतीश नायक अध्यक्ष अरूण गुप्ता, संरक्षक- श्यामा कांत मिश्रा, सहित मनोज सोनी, मनोज केसरी मंटू बिहारी ्मिल्की फोगला दामोदर कसेरा एवं कुंदन राय, नितिन श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति थी।