गिरिडीह जिले की पुलिस लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गांवा अहिल्यापुर मुफस्सिल और धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है । इस दौरान पुलिस ने उनके पास से 20 मोबाइल फोन, 230सीम कार्ड, एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड , पैन कार्ड और लैपटॉप बरामद किया है। उन्होंने बताया कि 5 सीम कार्ड दूसरे राज्य का बरामद किया गया है।एसपी ने बताया कि ये लोग बैंककर्मी बनकर ग्राहकों के खाते से रुपए उड़ाते थे।एसपी ने बताया कि गिरिडीह में चार माह में अबतक 128 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 317 मोबाइल जप्त किए गए हैं।