* गायत्री शक्तिपीठ में जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर संगोष्ठी का आयोजन*

0
75

झारखण्ड/गुमला -गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा एवं माता जी भगवती शर्मा के अखंड द्वीप के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर को लेकर गुमला जिले के गायत्री शक्तिपीठ बडाईक मुहल्ला में रविवार को समय दोपहर 12 बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी के माध्यम से जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर स्थित समितियां को मजबूत करने पर चर्चा किया गया साथ ही विशेष कार्यक्रम के तहत एक लाख जप के लिए गुमला जिला से 15 लोगों का चयन किया गया है। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि प्रसेन सिंह, अशोक कुमार शाह, सरस्वती सिंह,महावीर साहू ,ब्रह्मदेव कुमार,गीता देवी, सुनील कुमार दास,संजू देवी,लक्ष्मी देवी, विश्वनाथ जायसवाल,मुरली साहू,शकुंतला साहू, प्रमोद सिंह,अर्जुन कुमार सोनी,डोमन साहू, ललिता देवी, प्रतिमा देवी, मुन्नी देवी, कौशल्या देवी,बबिता गुप्ता, जगनारायण प्रसाद, किशुन सिंह, सुखनाथ सिंह, कृष्णा प्रसाद, नारायण सिंह,हरगोविंद सिंह, हरिहर जायसवाल,लीलावती गुंजावर,जागृति कुमारी, प्राची जयसवाल,आराध्या जायसवाल, निर्मला देवी,सुखनाथ सिंह,डोली कुमारी इत्यादि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।