
न्यूज स्केल संवाददात
दुमका। दुमका जिला मुख्यालय के टाटा शोरुम चौक स्थित प्रथम साईं मंदिर और ननकू कुरुवा स्थित शिरडीधाम साई मंदिर से श्री रामनवमी के अवसर पर साई बाबा की अलग-अलग पालकी यात्रा निकाली गई। शिरडी साईं सेवा समिति ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रथम स्थापित साईं मंदिर टाटा शोरूम चौक से साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकली जो शहर के टीन बाजार होते हुए विभिन्न मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए प्रथम साईं मंदिर में सम्पन्न हुई। पालकी यात्रा बैंड बाजा के साथ निकाला गया। इससे पूर्व सुबह में मंदिर में हनुमानजी का पूजन उत्सव एवं ध्वज चढ़ाने का कार्यक्रम हुआ। इधर शिरडी धाम साई मंदिर नानकु कुरुवा दुमका में भी साईनाथ की पवित्र भव्य पालकी यात्रा का निकाली गई। पालकी की आरती के बाद पालकी यात्रा का शुभांरभ हुआ। भक्तों ने अपने कंधों पर साईनाथ की पालकी को उठाया। सबसे पहले बगल के बजरंगबली के मंदिर में पालकी को ले जाया गया। फिर नानकु कुरुवा गांव कुरुवा के शिव मंदिर और रामपुर बेहरा बांक के बजरंगबली मंदिर तक पालकी पालकी को लाया गया। वहां से कुरुवा चौक होते हुए पालकी यात्रा का समापन साई मंदिर में ही हुआ। इस पालकी यात्रा में पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित, लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य डा रंजन कुमार सिन्हा, रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार घोष भी शामिल हुए।