
चतरा। गांव गणराज्य संगठन, महिला मुक्ति संघर्ष समिति और युवा चेतना मंच के सदस्य भू माफिया और झारखंड प्रशासन के विरुद्ध हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। सबसे पहले प्रदर्शनकारियों ने पानी टंकी से जन आक्रोश रैली निकाली बाजार होते हुवे हंटरगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने अंचल अधिकारी के समक्ष अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड प्रशासन व भू माफियाओं के विरुद्ध जम कर नारे बाजी की। ज्ञापन में खुटिकेवाल कला गांव हल्का नंबर 07 हंटरगंज के खाता नंबर 44 प्लॉट नंबर 52 मालिकाना निर्धारण तदोपरांत सामुदायिक भवन निर्माण हेतु निर्देश, अनूप कुमार नामक व्यक्ति अपने खुटिकेवाल कला का निवासी घोषित करना, वही इस धोखाधडी करने वाले अनुप कुमार के उपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसके साथ खुटिकेवाल कला के लगभग 105 एकड़ जमीन विवाद से मुक्त करने की भी मांग की है। ताकि बिना डर एंव साहस के साथ उक्त भूमि पर लोग अपना स्वामित्व कायम रख सके।