गव्य विकास पदाधिकारी से मिला मयूरहंड मुखिया संघ प्रतिनिधि, की लक्ष्य बढाने की मांग

0
311
गव्य विकास पदाधिकारी से मिला मयूरहंड मुखिया संघ प्रतिनिधि, की लक्ष्य बढाने की मांग
चतरा/मयूरहंड। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुखिया संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिला गव्य विकास पदाधिकारी से मंगलवार को मुलाकात कर पंचायत वार दिए गए मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लक्ष्य बढाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि मयूरहंड प्रखंड में दस पंचायत है, जिसमे विभाग द्वारा पंचायत वार पशुधन योजना के तहत लक्ष्य निर्धारण कर संबंधित पंचायत को पत्र निर्गत की गई है, जिसमेंं किसी पंचायत को पांच तो किसी को दस लाभुक चयन करने का निर्देश दिया गया है। जबकि एक पंचायत में लगभग बीस से पच्चीस गांव पडता है। इस स्थिति में ग्रामसभा कर लाभुक चयन करने में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुखिया मंजित सिंह ने बताया की विभाग द्वारा लाभुकों की संख्या पंचायत वार अगर बढाई नहीं गयी तो ग्रामसभा कर लाभुकों का चयन नहीं करेंगे। विभाग अपने से लाभुक चयन कर पशुधन योजना का लाभ पहुंचाए। पंचायत में लगभग बीस गांव है और लक्ष्य चार दिया गया है।इस स्थिति में लाभुकों को चयन करना कठिन हो गया है। जबकि पंचायत क्षेत्र की लगभग आबादी कृषि व पशुपालन पर आधारित है। ज्ञापन सौंपने वालों में मंझगावा मुखिया के साथ कदगावांकला मुखिया अशोक कुमार भुईयां, पंदनी मुखिया अजय कुमार भुईयां, करमा मुखिया रामनाथ यादव के अलावा फुलांग मुखिया प्रतिनिधि शंकर रजक, पेटादेरी प्रतिनिधि रामस्वरुप यादव, हुसिया प्रतिनिधि नरेश भुईयां एवं मंझगावा पंसस प्रतिनिधि नेपाल सिंह शामिल थे।