गंभीर बीमारी से ग्रस्त 3 वर्षीय बालक को मद की दरकार, पिता ने आम लोगों से की सहयोग की अपील…

0
705

 

इटखोरी(चतरा): जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत शहरजाम पंचायत के बिष्णापुर गांव निवासी किसान सुबोध प्रजापति का 3 वर्षीय पुत्र देव कुमार प्रजापति गंभीर बिमारी से ग्रस्त है। परिजनों के अनुसार 3 वर्षीय देव कुमार का इलाज रांची एचसीजी हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां से चिकित्सकों ने बताया कि तीव्र ल्यूकेमिया बीमारी है। इस बीमारी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराने की जरूरत है। बीमार बालक के पिता सुबोध प्रजापति ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा इसके समुचित इलाज के लिए मुंबई के सीटीसी हॉस्पिटल में 12 से 15 लाख रुपये अनुमानित खर्च बताएं हैं। फिलहाल बालक का इलाज मुंबई के सीटीसी हॉस्पिटल में चल रहा है। मैं गरीब परिवार से हुं जिसके कारण इतनी बड़ी राशि जुटाना संभव नहीं है। बीमार बालक के पिता ने अपने बीमार बालक का सोशल साइट के जरिए तस्वीर और बैंक खाता 84056802051 व आइएफसी एसबीआइएन ओआरआरभीसीजीबी के साथ अपना मोबाइल नंबर 9967098371 (फोन पे) साझा कर मद्द की अपील आम लोगों से की है। साथ हीं बीमार बालक के पिता ने सोशल साइट के जरिए स्थानीय संसद, विधायक, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा आम लोगो से आवश्कता अनुसार सहयोग की उम्मीद की है। ताकी बालक के इलाज में सहयोग हो सके।