न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिसाखी गांव में खैर पेंड के पत्ते खाने जे चार बकरी की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार को केदार साव पिता स्वर्गीय डूंगर साव अपने एक दर्जन बकरी चराने के लिए गांव के नर्सरी दो फेडी जंगल ले गया था। जहां नर्सरी में फॉरेस्ट विभाग के द्वारा लगाए गए खैर के पेड़ को किसी अज्ञात व्यक्ति ने काट कर लकड़ी ले गया व डालपात छोड़ दिया। जहां बकरी पहुंचकर खैर के पत्ते को खा लिया। केदार साव बकरी घर ले जा रहा था, तभी बकरी मूर्छित होने लगी, तो मवेशी डॉक्टर से इलाज करवाया परंतु इलाज के दौरान चार बकरी की मौत को हो गई। परिजनों का कहना है कि बकरी खैर के पत्ते खाने से ही मौत हुई है। इससे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। परिजन बकरी पालन कर अपना आजीविका चला रहे थे। साथ ही पीडित परिवार का कहना है कि जंगल विभाग की लापरवाही है, की वृक्ष लगाकर देखरेख नहीं करवाते हैं। लोगों ने अंचल एवं जंगल विभाग से मुआवजे की मांग को लेकर आवेदन दिया है।