खरीफ फसल पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कृषक मित्रों को दी गई संबंधित जाननकारी

0
219

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा): कुंदा प्रखंड सभागार भवन में बीससूत्री अध्यक्ष की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल सह मिलेटस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषक मित्रों को कृषि विभाग से संचालित योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वही सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि किसान मोटे अनाज पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि कम वर्षा में भी मोटे अनाज की खेती हो जाती है। क्योंकी अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है, जिससे किसान चिंतित हैं। ऐसे में किसान मोटा अनाज का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मौके पर प्रखंड तकनीकी कर्मी सुजीत गुप्ता, शिवमंगल सुमन, कृषक मित्र व किसान शामिल थे।

कृषि विभाग के कर्मशाला में मिलेट्स आधारित खेती पर दिया गया जोर

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): इटखोरी प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड द्वारा खरीफ सह मिलेट्स योजना को लेकर एक दिवसीय कर्मशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिप सदस्या सरिता देवी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बिरेन्द्र प्रसाद, कृषक मीत्र रामाधार राम, मोहन दांगी आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक के द्वारा खरीफ व मिलेट्स आधारित खेती के बारे में विस्तृत जानकारी किसानों व कृषक मित्रों को दी गई। श्री प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिन किसानों का केसीसी लोन माफ नही हुवा है वो अपना केवाइसी प्रज्ञा केंद्र में जाकर करवा लें और जिनका प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का पैसा रुक गया है वो डाक घर मे अपना खाता खुलवा लें। वही मिलेट्स आधारित फसल जैसे ज्वार, गोंदली, बाजड़ा इत्यादि फसलों के तरफ जोर देना होगा तभी हम विभिन्न रोगों से बच सकते हैं। कर्मशाला में कृषक मीत्र जयंत सिन्हा, नरेश प्रसाद, नागेश्वर यादव, नरेश राम, मनिंद्र कुमार सिंह, रामसिष सिंह, निर्मल सिंह, रणधीर सिंह, सतेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।