खरका गांव से बाहर काम करने गया मजदूर लापता, परिजनों ने लगाई खोजबीन की गुहार

0
220

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला। गुमला जिले के खरका पंचायत अंतर्गत 21 वर्षीय चिठवा उरांव पिता देवनाथ उरांव उम्र एक माह पूर्व अगरतला त्रिपुरा के राधानगर से अपने घर आने के दौरान हुआ लापता। परिजनों के अनुसार अगरतला त्रिपुरा में भोला ईट भट्ठा में मजदूरी करता था युवक, पुरे घटनाक्रम कि जानकारी मजदुर संघ सीएफटीयूआई कार्यालय शांति नगर में मजदूर नेता जुम्मन खान को आकर परिजनों ने दिया। जिसपर तत्काल पहल करते हुए मजदूर संघ महिला टीम प्रदेश सचिव सुनीता कुमारी ने लिखित आवेदन देकर आहतू थाना को उक्त मामले से अवगत कराई। प्रदेश सचिव ने जिला प्रशासन से इस मामले में पहल करने की मांग करते हुए कहा है की आए दिन प्रदेशों से गुमला जिले के मजदूरी करने गए मजदूर लापता हो रहे हैं। जिस पर कोई ठोस पहल झारखंड सरकार को करनी चाहिए। पूरे घटनाक्रम को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मजदूर संघ के प्रदेश सचिव जुम्मन खान ने कहा है की आखिर क्या ऐसी बात हो जाती है की बाहर प्रदेशों में मजदूर काम करने जाते हैं और गायब हो जाते हैं। यहां से सही सलामत जाने के बाद आखिर क्यों मजदूर गायब होते हैं। आए दिन गुमला के विभिन्न पंचायत से बाहर प्रदेश जाने वाले मजदूर का लापता होना और किसी हादसे में मौत होना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है। इस मामले में केंद्र व राज्य सरकार कुछ ऐसी पहल करें की मजदूरों की समस्या दूर हो सक।े खास करके प्रवासी श्रमिकों की। मौके पर मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष सह प्रभारी लक्ष्मी देवी, जिला उपाध्यक्ष अली हुसैन अंसारी एवं जिला अध्यक्ष रज्जाक बक्स मौजूद थे।