क्षेत्र में पहुचे जंगली हाथियों को भगाने में लगी है वन विभाग की स्पेशल टीम

0
142

चतरा/सिमरिया। जिले के सिमरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोहर कला व केवटा आदि जंगल में पहुंचकर स्पेशल टीम जंगली हाथियों को भागने को लेकर अभीयान चला रही है। प्रभारी वनपाल अजीत कुमार के अनुसार जंगली हांथियों का मुख्य रास्ता जो लातेहार व बालूमाथ होते हुए जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदु, कसारी, सोहर, टूटीलावा पिरी होते हुए हजारीबाग की ओर निकता है। वर्तमान में इंसानों द्वारा हुए भौगोलिक छेड़छाड़ के कारण हाथी अपने रास्ते को पहचान नहीं पा रहे हैं और भटक कर गांव के पास वाले जंगल में अपना डेरा डाल दे रहे हैं। इस दौरान हाथी रातों में गांव में घुसकर फसलों को खाते हैं और दिन होते जंगलों में ही छुप जाते हैं। जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में वन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है की हाथियों को अपने रास्ते (कॉरिडोर) दिखा सके। पर सफलता हाथ नहीं लग पा रही है। फिलहाल बंगाल से स्पेशल टीम बुलाई गई है जो हाथियों को हर रात रास्ता दिखाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान टीम ढोल व मसाला लेकर एवं बम-पटाखा से कई तरह के प्रयास कर रही है ताकी हाथियों को उनके रास्ते पर लाकर आगे बढ़ाया जा सके।