कैरो के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया शिक्षक दिवस 

0
89
कैरो के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया शिक्षक दिवस

कैरो / लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मे शिक्षक दिवस मनाया गया।इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे गीत संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।मौके पर हेवेन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अनिता सिंकू ने कहा  कि हमारे देश मे गुरु का स्थान माता पिता से भी उपर है।शिक्षक खुद दीपक की तरह जलकर छात्रों के जीवन मे ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।शिक्षक मार्गदशक होते हैं जो विद्यार्थियों को सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है।इस मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चे उपस्थित थे।