लोहरदगा बदला टंगरा टोली स्थित केएनपी स्कूल में चंद्रयान 3 का लाइव टेलीकास्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया। बच्चे इस लाइव टेलीकास्ट को बहुत ही ध्यानपूर्वक देखे और समझे। सफल लैंडिंग पर विद्यालय के चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षिका प्रतिमा पांडे, सोनी मिश्रा, निशा कुशवाहा ने चंद्रयान 3 टीम एवं इसरो को बहुत बहुत बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत देश ने सारी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत जो ठान लेता है, वह सफलता पूर्वक पूरा कर के दिखाता है। विश्व पटल पर भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान में एक स्वर्णिम इतिहास लिख दिया है। मौके पर आदित साहू, रितेश उरांव, शिव उरांव, अंजित उरांव, विशाल उरांव, रामदयाल उरांव, अमृता उरांव, अंकित साहू, आस्तिक उरांव, आस्मित उरांव आदि थे।