कृषक मित्रों ने मानदेय लागू कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन…

0
419

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): रविवार को दर्जनों कृषक मित्रों द्वारा सिमरिया विधायक किसुन दास से मिलकर सम्मानजनक मानदेय लागू कराने को लेकर एक ज्ञापन सह माग पत्र सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार को विशेष ध्यानाकृष्ट कराने हेतु विधानसभा सत्र में आवाज उठाने की मांग की गई है। जानकारी देते हुए कृषक मित्र उदय पांडेय ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से अपने दायित्वों का निर्वहन सभी अनवरत करते आ रहे हैं। सरकार कृषक मित्रों से कृषि, पशुपालन, मनरेगा, सहकारिता, चुनाव कार्य, फसल बीमा योजना, भूमि सरंक्षण, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का रजिस्ट्रेशन, योजना बनाओ अभियान, मिट्टी जांच, केसीसी ऋण, ई-केवाइसी, फसल राहत योजना समेत अन्य कार्य करवार रही हैं। बावजूद अबतक समुचित मानदेय निर्धारित नहीं होने के कारण कृषक मित्रों को भरण-पोषण में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आगे बताया गया कि सरकार से कुशल श्रमिकों के अनुरूप न्यूनतम मजदूरी देने, 65 वर्ष की उम्र सीमा, कृषि विभाग के बहाली में 50 प्रतिशत आरक्षण, मृतकों के आश्रितों को नौकरी, बीमा भत्ता देने की मांग लगातार की जा रही है। मौके पर महेंद्र महतो, मोहन साहू, बसंत राणा, समेत अन्य मौजूद थे।