किसान गोष्ठी में दी गई खेती की विस्तृत जानकारी

0
162

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत भवन में पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वाधान में गन्ना विकास योजना 2024-25 के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन सोमवार को किया गया। मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार के द्वारा गन्ना की खेती करने की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बीटीएम प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को प्रोत्साहन करने के लिए 80 प्रतिशत के अनुदान पर कढ़ाही गन्ना पेरने वाला मशीन किसान को दिया जाएगा। इसलिए गन्ना की खेती किसान ज्यादा से ज्यादा खेतों में लगावें और बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही फ्री में गन्ने की बीच देने की बात भी कही गई। मौके पर किसान मित्र प्रसादी पासवान, रमेश कुमार महतो, दामोदर दांगी, भुनेश्वर साहू एवं दर्जनों किसान उपस्थित थे।