
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक कासिम अंसारी ने रविवार को योगदान देने के उपरांत पदभार ग्रहण किया। नए थाना प्रभारी का स्वागत मोहम्मद परवेज आलम, सन्मुख यादव, सब इंस्पेक्टर निताय शाह व एएसआई वीरेंद्र तिवारी ने पुष्पगुच्छ एवं बुके देकर किया। श्री अंसारी 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक हैं। इसके पहले सरायकेला जिला में पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की अवैध खेती, शराब खोरी और अवैध शराब निर्माण को रोकने के साथ विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना, नक्सली गतिविधियों पर नजर बनाए रखना और इसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाना, क्षेत्र में समरसता व लोगो में आपसी भाईचारा बनाए रखना, पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति थाना में अपनी समस्या को लेकर बेहिचक आएं, उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।