कार्रवाई: दो एकड़ में लगे अफीम की खेती की किया गया नष्ट

0
371
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को वन भूमि में अवैध तरीके से पोस्ता की खेती करने वालों के विरुद्ध टंडवा थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के बोंगागड़ा में लगभग दो एकड़ में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया। अभियान में रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना द्वारा गठित टीम शामिल थी।बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुदूरवर्ती इलाकों में उक्त कार्रवाई वन विभाग, स्थानीय थाना व अंचल प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की गई। छापेमारी दल में शामिल सीओ विजय दास ने पूछे जाने पर बताया कि वन क्षेत्र में बड़े पैमाने खेती की गई है। वहीं आगे नियमित तौर पर छापेमारी अभियान चलाकर विनिष्टिकरण व संलिप्ततों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमलोगों से सूचना देने की अपील की है। अभियान में थाना प्रभारी उमेश राम, वन रक्षी नीरज कुमार, ललटू कुमार, सत्यनारायण रविदास, जयराम उरांव समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।