
न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासी विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को यिाविर आयोजन कर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। सीआरपी राजू कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसका समापन मंगलवार को किया गया। शिविर में सदस्यों को विशेष रुप से एसएमएस, एसएमडीसी से जुड़ी जानकारियां देने के साथ विद्यालय से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी किया गया। प्रशिक्षण में प्रबंध समिति अध्यक्ष सीता देवी, सचिव सह विद्यालय वार्डन बिंदु पोद्दार, उपाध्यक्ष रोहन यादव व प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वृद्ध गंभीर
न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगपुर चौक के समीप बीते देर रात अज्ञात वाहन ने 60 वर्षीय कमाल शाह को टक्कर मार दिया। जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि धक्का मारने के बाद चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा। इस दुर्घटना में वृद्ध का बायां पैर टूट गया है। घायल बिहार के गया का रहने वालाहै औरगांगपुर में रहकर फेरी व कबाड़ी का काम करता है। ग्रामीणों के तत्परता से वृद्ध को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल पहुंचावाया।