कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए महिला श्रद्धालु

0
126

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए महिला श्रद्धालु

कुंदा(चतरा)। बुधवार को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर कुंदा प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ हिरीकीर्तन को लेकर मुखिया मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा तीर्थ स्थल महादेव मठ से गंगा पूजन के बाद कलश में जल भरने के पश्चात प्रारंभ हुवा जो दुर्गा मंडप, मेन चौक, बेल चौक, नीचे टोला का भ्रमण करने के उपरांत पुनः महादेव मठ पहुंचा, जहां विधि विधान के साथ कीर्तन मंडप में कलशों को स्थापित किया गया और पंडित द्वारा पूरे आस्था के साथ विधवत  पूजा अर्चना कर हरे राम, हरे कृष्णा उच्चारण के साथ हरि कीर्तन प्रारंभ की गई। जितेंद्र सौंडिक, लवकुश गुप्ता समेत अन्य महादेव मठ कमिटी के लोगों ने बताया की कीर्तन की पूर्णाहुति होने के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में महादेव मठ कमेटी समेत अन्य लोग सहयोग किया।