कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ…

0
363

न्यूज स्केल संवाददाता
गुमला। गुमला के मुरली बगीचा श्रीश्री नारायणी श्याम मंदिर में 19 से 26 अगस्त तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के मुख्य वाचक ब्रह्मलीन स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य स्वामी उदिता नंद जी महाराज होंगे। जो कानपुर से अपने 9 सहयोगियों के साथ गुमला पधार रहे हैं। पहले दिन कलश यात्रा श्री शीतला मंदिर प्रांगण से निकाली गई जो विभिन्न मार्ग होते हुए कथा स्थल तक पहुंचीं। प्रतिदिन वेदी पूजन प्रातः 8 से 11 तक रखा गया है। जबकि प्रतिदिन संध्या 4 से 7 तक कथा वाचन होगा। सभी सनातनी हिंदू धर्म प्रेमी को इस आयोजन में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया गया है और दिया जा रहा है। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ श्री नारायणी श्याम मंदिर के पदम साहू,, पवन अग्रवाल, आदित्य नारसरिया, ओम जाजोदिया, राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रकाश जाजोदिया, महेश अग्रवाल, भीम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजेश शर्मा, नटवर लाल अग्रवाल, पंकज साहू सहित कई धर्म प्रेमी शामिल थे।