करंट लगने से महिला की मौत

0
313

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के डाहा पंचायत अंतर्गत बेला गांव में सोमवार को बिजली करेंट लगने से कृष्णा यादव की 25 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका घर के आंगन में वर्तन साफ कर रही थी, इसी बीच चापानल में लगे मोटर के बिजली तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त महिला को बिजली चपेट में लिया था, उस वक्त घर में कोई भी सदस्य नहीं थे। जब महिला के सास और नन्द महुआ चुन कर आई तो देखी कि महिला मूर्छित पड़ी हुई है। इसके बाद हो हल्ला सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए और महिला को आनन-फानन में हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।