कपड़ा व्यवसाय से अपराधियों ने मारपीट कर की लुटा पाट, थाना प्रभारी ने कहा किसी भी परिस्थिति में अपराधी बक्से नहीं जाएंगे

0
262

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के कपड़ा व्यावसायिक चंद्रशेखर यादव से अपराधियों ने मारपीट कर कपड़ा समेत लगभग बीस हजार रूपये लूट लिए। चंद्रशेखर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के पिंजनी बजार से शनिवार शाम जब घर लौट रहे थे, तो लगभग पांच लुटेरों ने पिंजनी-भौरूडीह के बिच चलते गाड़ी पर लाठी से वार कर गिरा दिया। उसके बाद उठा कर जंगल ले गए और बेरहमी से मारपीट करते हुए कपड़ा समेत लगभग बीस हजार रूपये लूट लिए। व्यवसाय बताया कि स्थानीय मनचलो का मनोबल इन दिनों सातवें आसमान पर है। थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटना सामने आ रही है। चाहे वह किसानो के मोटर चोरी की घटना हो या व्यवसाय से लूट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के डिलीवरी युवकों के साथ पिस्तौल दिखाकर लूट की घटना हो। क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। वही इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया की पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे, किसी भी परिस्थिति में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।