ओलंपियार्ड परीक्षा में प्रथम जिला टॉपर ऐंजल रांची में सम्मानित

0
228

चतरा। जिले के अति सुदूरवर्ती प्रखंड लावालौंग के डीएवी शिक्षा दीप की छठी कक्षा के दो बच्चों नें ओलंपियार्ड परीक्षा में जिला टॉप कर प्रखंड क्षेत्र का नाम रौशन किया है। ज्ञात हो कि लावालौंग निवासी अमित कुमार मिश्रा की पुत्री ऐंजल कुमारी ने छठी कक्षा के ओलंपियार्ड परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान लाकर जिला टॉपर बनीं। साथ ही लावालौंग निवासी मंटु प्रसाद केशरी के पुत्र मोहीत प्रसाद केशरी ने जिले में तीसरा स्थान लाकर थर्ड टॉपर बना है। टॉप करने के बाद उक्त दोनों जिला टॉपरों को रांची स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों के साक्षात्कार में ऐंजल नें कहा कि मेरे इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता, चाचा-चाची, दादी और मेरे डीएवी शिक्षा दीप के सभी शिक्षकों को जाता है। जिन्होंने कड़ी मेहनत करके मुझे उचित मार्गदर्शन करके यहां तक पहुंचाया है। आगे ऐंजल नें कहा कि समारोह में राज्य स्तर के टॉपरों को देखकर पहले तो मुझे लगा की मैने बहुत बड़ी कसर छोड़ी जिसके कारण मैं इस ओहदे तक नहीं पहुंच पाई। परंतु इस समारोह के बाद मुझे एक नई दिशा मिली है। मैने तय कर लिया है कि अब मुझे और भी कड़ी मेहनत करके किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य एवं देश स्तर का रैंक प्राप्त करना है। कार्यक्रम में टॉपरों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि अनुशासन, सभ्यता, कड़ी मेहनत और निर्धारित लक्ष्य ही सफलता की कुंजी है।