
चतरा। एसीबी की टीम ने गुरुवार को जिले के इटखोरी प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेवक उमेश कुमार को 5,000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक नवादा गांव निवासी बिनोद सिंह से मेढबंदी दिलाने के नाम पर घूस मांग रहा था। रोजगार सेवक को इटखोरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी कार्यालय में घूस लेते गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि उमेश कुमार जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा और धनखेरी पंचायत का रोजगार सेवक है। जिसे एसीबी ने इटखोरी प्रखंड कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया है। एसीबी से बिनोद सिंह पिता स्व. रामाधीन सिंह ग्राम नरचा कला थाना इटखोरी द्वारा इस शिकायत की गई थी की रोजगार सेवक उमेश कुमार मनरेगा कार्यों के भुगतान के लिए 26,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जांचोपरांत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उमेश कुमार से पांच हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के इस कारवाई से पूरे क्षेत्र व पदाधिकारियों मे हड़कंप मचा हुआ है।