एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर चोरी करते अंतराज्यीय गिरोह के नौ सदस्य हुवे गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
1210

टंडवा (चतरा): थाना क्षेत्र के राहम बायपास सड़क में पुल किनारे रखे लोहे के पाईप की चोरी कर रहे अंतराज्यीय गिरोह के कुल नौ अपराधियों को पुलिस ने रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई । रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। बताया गया कि घटनास्थल में एक छ: चक्का वाहन में 21 पीस पानी का डी पाइप को चोरों द्वारा लोड़ किया जा चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते हीं सभी भागने लगे जिसमें से नौ लोगों को पकड़ लिया गया। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी वांछित दस्तावेजों व संतोषजनक जबाब नहीं दे पाये। गिरफ्तार लोगों में यूपी के राय बरेली जिला अंतर्गत पुरेशिवबक्श निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र भुईयां पिता राम निवास व 20 वर्षीय दिलीप कुमार पिता हरिलाल, धनबाद जिले के झरिया निवासी 24 वर्षीय अजय भुईयां पिता अमृत भुईयां, 25 वर्षीय संतोष भुईयां पिता नंदलाल भुईयां, बेलगडिया निवासी 35 वर्षीय विक्रम कुमार पिता लक्ष्मी भुईयां, 25 वर्षीय जितेन्द्र भुईयां पिता राम लखन भुईयां, 40 वर्षीय चुनु यादव पिता स्व. जगदीश यादव , 38 वर्षीय छोटू भुईयां पिता चलितर भुईयां एवं भालगढा़ निवासी 25 वर्षीय राजेश भुईयां पिता स्व अर्जुन भुईयां को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। वहीं मौके से पाइप लदे वाहन समेत एक स्कार्पियो जेएच 01 बी डब्ल्यु 2444 व चार मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी उमेश राम,पुअनि उपेन्द्र कुमार समेत थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।