न्यूज स्केल संवाददाता, अमित कुमार सिंह
इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर स्थित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव स्थल का निरीक्षण एसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार को किया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने रांची गुप्ता टेंट हाउस के संचालक समेत कई अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री रंजन ने हेलीपैड, महोत्सव स्थल, भोजनालय, पार्किंग समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण कर संबंधितों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी रोहित कुमार रजवार, खेल पदाधिकारी तुषार कुमार, सीओ राम विनय शर्मा, थाना प्रभारी विनोद यादव समेत अन्य मौजूद थे।