
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के बानासाड़ी स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज ने बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक निरंतर नहीं कराने पर नाराजगी जाहिर की और कार्यालय, क्लास रूम, मैदान एवं किचन का निरीक्षण कर किचन का स्थान परिवर्तित करने का निर्देश दिया। साथ ही पानी पीने के लिए विद्यालय विकास कोष से आवश्यक रूप से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की ख़राब स्थिति को देखते हुए नाराजगी जाहिर की। एसडीओ ने विद्यालय में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने एवं बैठक कर स्वच्छता कार्यक्रम चलाने का आवश्यक निर्देश दिया। बाहय स्रोत से कार्य कर रहे सफाई कर्मी अगर सही से काम नहीं करते हैं तो उन्हें भी कार्य से बाहर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विधार्थी को अनुशासन में रखना है लेकिन अनुशासन का पालन शिक्षक भी अनिवार्य रूप से करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय परिसर में अनुशासन का अनुपालन विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों के लिए आवश्यक है। शिक्षकों को स्वयं क्लास शुरू होने से पहले आना है और क्लास खत्म होने के बाद भी विद्यालय में रह कर कार्यालय एवं विद्यालय प्रबंधन का उपयुक्त कार्य करना है। आपसी समन्वय से विद्यालय के पर्यावरण को बेहतर बनाएं, ताकि बालिका विद्यार्थियों के पठन-पाठन में सहजता बनी रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ के साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राज लक्ष्मी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।