
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज और प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम की मौजूदा स्थिति, स्टॉक की मात्रा और भंडारण की जांच की गई। निरीक्षण में यह पाया गया कि 60 विद्यालयों का मध्याह्न भोजन का चावल पिछले तीन माह से उठाव नहीं किया गया है और उन सभी विद्यालय का चावल प्रखंड गोदाम के पास स्टॉक में पड़ा हुआ है जो रख- रखाव नहीं रहने के कारण खराब होने की संभावना है। पुराना गोदाम में साफ सफाई एवं जर्जर अवस्था में सुधार को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। डाकिया योजना के तहत आदिम जनजाति परिवारों को दी जाने वाली खाद्यान्न को अविलंब वितरित करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपनी उपस्थिति में आदिम जनजाति परिवारों को दी जाने वाली खाद्यान्न का वितरण कराने को कहा है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में पाई गई त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश प्रभारी एजीम एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।