
चतरा/सिमरिया। आगामी रामनवमी पर्व को देखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज के पर्यवेक्षण में सिमरिया थाना एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने थाना अंतर्गत बानासाड़ी, कुटी, गोआकला, बगरा एवं जबड़ा में सघन छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान बिना अनुज्ञप्ति के शराब बेचने वाले दुकानों और अवैध महुआ शराब के निर्माण एवं बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई। उक्त स्थलों से अवैध महुआ चुलाई शराब, जावा महुआ एवं शराब चुलाई में प्रयुक्त उपकरण जब्त किया गया। छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
छापेमारी में अवैध महुआ चुलाई शराब 40 लीटर करीब, जावा महुआ 130 केजी करीब बरामद किया गया। आरोपीयों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण एवं सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार छापामारी, तलाशी एवं गश्ती की कार्यवाई की जा रही है।