एसएस प्लस टू प्रतापपुर में 2 शिक्षकों ने दिया योगदान

0
169

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को दो नवपदस्थापित शिक्षकों ने योगदान दिया। भूगोल विषय के लिए धरेश शर्मा और इतिहास एवं नागरिक शास्त्र के लिए अंसेलेम भेंगरा नए विद्यालय में आकर कार्यालय प्रभारी पंकज कुमार के समक्ष अपना योगदान दिया। ज्ञात हो कि विद्यालय में लगभग 1500 विद्याार्थी नामांकित हैं। पूर्व में टीजीटी और पीजीटी मिलाकर 10 शिक्षक कार्यरत थे। जिसमें से 4 शिक्षकों का स्थानांतरण इसी माह अन्यत्र विद्यालयों में हो जाने से शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावीत हो रही थी। इसी बीच झारखंड सरकार के द्वारा टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति हुई और राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर को दो टीजीटी शिक्षक प्राप्त हुए। अभी भी इस विद्यालय में 12 विषय के पद रिक्त है। विषय वार पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं ने शेष विषय अतिरिक्त शिक्षकों के नियुक्ति एवं पदस्थापन किए जाने की मांग सरकार से की है।