एमओ ने की डिलरों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
93

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में एमओ जौंन कुमार मरांडी ने शनिवार को डिलरों के साथ बैठक किया। एमओ ने अनाज उठा व वितरण की जानकारी डिलरों से लेते हुवे डिलरों को दुकान में सूचना पट्ट, लाभुको की सूची व खाद्यान्न की प्रति किलो दर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही डीलर से गोदाम से खाद्यान्न माप कर उठा कर राशन कार्डधारियों के बीच निर्धारित मात्रा से कम नही देने की बात कही। वहीं कम खाद्यान्न देने की शिकायत मिलने पर नही बक्से जाने की चेतावनी दी। एमओ ने डीलरों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराने में सहयोग करने की बात कही। बैठक में डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा पासवान, संतोष सिंह, ऋतु राज दांगी, रंजित सिंह भोक्ता, दासो उरांव, नीतीश कुमार समेत कई डीलर मौजूद थे।