न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड में संचालित एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा को सामाजिक दायित्व निर्वहन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अमेजिंग वर्कप्लेस ने शुक्रवार को मिड-साइज ऑर्गनाइजेशन-प्प् श्रेणी का प्रमाण पत्र सौंपा। उक्त पुरस्कार गुरुग्राम के होटल डबलट्री बाय हिल्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में दी गई। ज्ञात हो कि अमेजिंग वर्कप्लेस सर्टिफिकेशन एक सकारात्मक कार्य संस्कृति और कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संगठन के प्रति समर्पण को लेकर दिया जाता है। नॉर्थ करनपुरा के परियोजना प्रमुख तजिंदर गुप्ता ने कहा कि एक सकारात्मक कार्यस्थल न केवल कर्मचारियों के मनोबल और उत्पादकता को बढ़ाता है, बल्कि शीर्ष प्रतिभा को भी आकर्षित करता है। जिससे दीर्घकालिक प्रतिधारण को बढ़ावा मिलता है। अमेजिंग वर्कप्लेस सर्टिफिकेशन उन संगठनों को मान्यता देता है जो कर्मचारी कल्याण, जुड़ाव और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने में अग्रसर होते हैं।300 से अधिक संगठनों ने ऑनलाइन सर्वेक्षण और सर्वेक्षण ऑडिट के माध्यम से कठोर मूल्यांकन के दौरान उक्त प्रमाणन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लिया। नॉर्थ करणपुरा के लिए उक्त पुरस्कार एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। नॉर्थ करनपुरा परियोजना की ओर से यह पुरस्कार अनिल कुमार चावला, एजीएम (एचआर) एवं जीत सिंह संधू कार्यकारी (सीएसआर) अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त किया गया।