एचआइवी मरीजों को वितरण हेतु जीएम ने सौंपें 750 मच्छरदानी

0
255

टंडवा (चतरा)। सीसीएल द्वारा टंडव अंचल में संचालित आम्रपाली-चंद्रगुप्त को परियोजना प्रबंधन द्वारा सोमवार को सीएसआर मद से चतरा जिले भर के 750 एचआइवी के मरीजों को बांटने के लिये हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क फॉर पीपल लिविंग विद एचआइवी नामक ट्रस्ट को मच्छरदानी सौंपा गया। उक्त जानकारी देते हुवे सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने बताया कि आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने ट्रस्ट के सचिव बहादुर उरांव व उनके सहयोगियों को सौंपा है। उन्होंने आगे कहा कि एड्स संक्रमित मरीजों का प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर होने की स्थिति में मच्छरों के काटने से मलेरिया और डेंगू होने का जहां खतरा कई गुना बढ़ जाता है बल्कि वो जानलेवा भी साबित हो सकता है। सीसीएल आमलोगों में मानवीय संवेदना और सहयोग की भावना को विकसित करने तथा पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सदैव प्रयासरत है। मौके पर संतोष कुमार सिंह, रंजन प्रधान समेत अन्य मौजूद थे।