
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित कार्यक्रम की सूचना नही मिललने पर प्रखंड के कई राजनीतिक दल के नेता तथा जनप्रतिनिधि खासे नाराज दिखे। कार्यक्रम को लेकर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा व विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार ने बताया कि यह कार्यकम भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया है। इसके बावजूद भी चतरा के सांसद व विधायक को इसकी सूचना नहीं दी गई है। पीएम श्री विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सूचना स्थानीय सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि को नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई है।