एक पखवाड़े से जला है गांव का ट्रांसफार्मर, सैकड़ो घरो में बिजली आपूर्ति बाधित, बिजली विभाग की लापरवाही

0
127

टंडवा(चतरा)। टंडव प्रखंड क्षेत्र के धनगड़ा पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव में लगा ट्रांसफार्मर  पिछले एक पखवाड़े से जला पड़ा है। जिससे सैकड़ो उपभोक्ताओं के घरों में बिजली की आपूर्ति बाधित है। बताया गया है कि मिश्रोल पीएसएस अंतगर्त धनगड़ा फीडर के रक्सी गांव में तालाब के पास लगा दोनों ट्रांसफार्मर पंद्रह दिनों से खराब हैं। विभाग द्वारा 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाये गये है। जिसमें एक ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व ही खराब हो गया, तो विभाग के कर्मियों द्वारा  दूसरे ट्रांसफार्मर से सभी उपभोक्ताओं को बिजली बहाल कर दी गई। लेकिन बहुत दिन नही चल पाया और लोड के कारण दूसरा ट्रांसफार्मर भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उपभोक्ता अत्यधिक होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जल रहा है। ऐसे में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विभाग से 100 या 63 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की मांग विभाग से की है। उपभोक्ताओं ने विधायक, सांसद व पंचायत  प्रतिनिधियों समेत विभाग अधिकारी को इसकी सूचना दिया है, लेकिन ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका है जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।