एई व जेई ने बंद जल मीनार का किया निरीक्षण, दो दिन के अंदर बनाने का दिया निर्देश

0
225

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के सलगा गांव स्थित चबूतरा के समीप 14 वें वित्त से लगा जल मीनार पिछले एक वर्ष से खराब था। जिसे लेकर मंगलवार को खबर प्रकाशित किया गया। जिसके आलोक में बुधवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, कनीय अभियंता मंगल सिंह, मुखिया निर्मला देवी व पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय जलसहिया पुष्पा देवी जल मीनार लगे स्थल पर पहुंचकर जांच की। जिसमें जल मीनार में लगे स्टाटर की चोरी होने की बात सामने आई। वहीं अभियंताओं ने दो दिनों में पंचायत एजेंसी से बंद जल मीनार को चालू कर पानी की आपूर्ति चालु करने की बात कही। मालूम हो कि मंगलवार को जल मीनार के एक वर्षों से खराब पड़े होने का ग्रामीणों ने विरोध किया था। जिससे लेकर खबर विस्तार से प्रसारीत किया गया था। जिसपर विभाग व स्थानिय प्रतिनिधियों ने संज्ञान लिया।