उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रगति की समीक्षा

0
99
उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रगति की समीक्षा
लोहरदगा। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के प्रगति की समीक्षा हेतु सोमवार को उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता हेतु बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सभी प्रखण्डों और नगर परिषद क्षेत्र में दिनांक 03.08.2024 से लेकर अब तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई और उन आवेदनों की ऑनलाईन इंट्री ससमय कर लिये जाने का निदेश दिया गया। स्टॉल में ऑनलाईन इंट्री हेतु प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर्स की उपस्थिति पर्याप्त संख्या में सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा प्रमोद कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नगर प्रशासक नगर परिषद व सभी सीएससी मैनेजर उपस्थित थे।